– नगर भ्रमण व भंडारा के साथ तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न
रविकांत साहू, सिमडेगा
जलडेगा प्रखंड के टिनगिना ईंदटोली में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान नगर भ्रमण व भंडारा के साथ संपन्न हो गया. तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के पहले दिन 16 फरवरी को 101 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. 17 फरवरी की सुबह 10 बजे से नाम यज्ञ प्रारम्भ हुआ. जिसमें झपला, टुटीकेल, तिलाईजारा, कोनमेरला, टिकरा, केतुगा सहित अन्य कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया.
18 फरवरी नाम यज्ञ के समापन के साथ हवन, नगर भ्रमण कार्यक्रम अयोजित किया गया. जिसमें राधा के रूप में सुमित्रा कुमारी व कृष्ण का रूप चिंता कुमारी ने धारण किया. यह झांकी गाजे बाजे के साथ भजन कीर्तन और नाचते गाते घर-घर पहुंची, जहां घरों मे भी लोगों ने पूजा अराधना के साथ दही हांडी कार्यक्रम आयोजित किये.
नगर भ्रमण के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. यजमान सुखदेव बड़ाईक सह धर्म पत्नी पुष्पा देवी व पुरोहित पंडित गदाधर दास, अर्जुन दुबे, शंकर दास गोस्वामी द्वारा निभायी. तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचमी साहु, संजीत बड़ाईक, समपाल बड़ाईक, हरीश मांझी, मदन साय, गोपाल बड़ाईक, उमेश बड़ाईक, मीरा कुमारी, अमर मुनी देवी, रामचंद्र साय, सावित्री देवी, संगीता देवी, लीलावती कुमारी, सिलवंति कुमारी, सनातन बड़ाईक, शेखर बड़ाईक, सरिता कुमारी सहित कई अन्य लोगों का सहारणीय योगदान रहा.
भंडारा के बाद पंडित गदाधर दास ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि राम नाम के उच्चारण से पाप, अकाल मृत्यु व दुर्विचार का अंत हो जाता है. सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि अखंड हरि कीर्तन में भक्तो के साथ स्वयं भगवान भी उपस्थित होते हैं. उन्होंने कहा कि ईश्वर पर भरोसा रखो, पाप से दुख तथा पुण्य कार्य से सुख की प्राप्ति होती है.