11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को संरक्षण देना सभी की जिम्मेवारी

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में भारतीय किसान संघ एवं सेव चिल्ड्रेन के तत्वावधान में एवं पुलिस विभाग के सौजन्य से बाल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं बाल मित्र थाना के बाल कल्याण पदाधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम […]

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में भारतीय किसान संघ एवं सेव चिल्ड्रेन के तत्वावधान में एवं पुलिस विभाग के सौजन्य से बाल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं बाल मित्र थाना के बाल कल्याण पदाधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी असीम विक्रांत मिंज उपस्थित थे.

एसपी श्री मिंज ने कहा कि बच्चों को संरक्षण देना हम सभी जिम्मेवारी है. जिले के सभी बाल कल्याण पदाधिकारी एवं बाल कल्याण समिति के सदस्यों को इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि कानून के तहत जो बच्चों को संरक्षण देना है उस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने पोक्सो एक्ट जुबिनियल जस्टिस एक्ट पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने उपस्थित सभी थाना के थाना प्रभारी सह बाल कल्याण पदाधिकारियों को से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में बच्चों पर ओ रहे अत्याचार पर विशेष नजर रखें तथा मानव तस्करी को रोकने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें.

भारतीय किसान संघ के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित त्रिभुवन शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. वहीं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शीतल प्रसाद ने भी बाल संरक्षण एवं मानव तस्करी से संबंधित विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम में डीएसपी निखिलानंद दास, बाल कल्याण समिति के सदस्य कंचन रानी एक्का, पुष्पा कुमारी, तेजबल शुभम, सिमडेगा के बाल कल्याण पदाधिकारी विमल सिंह, महिला थाना के बबन प्रसाद, एसटी/एससी थाना के विद्यानंद पासवान, ठेठइटांगर थाना के रविंद्र सिंह, कुरडेग के पंचलाल राम, केरसई के पृथ्वी हरिजन, बोलबा के रतन लाल यादव, बानो के सुरेंद्र राम, कोलेबिरा के सुदेनारायण मांझी, जलडेगा के शंभु शरण सहाय, बांसजोर के संजय कुमार, ओड़गा ओपी के मिथलेश पासवान, गिरदा ओपी के सुनाराम बेसरा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीकेएस संस्था के परियोजना प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा, विवेक कुमार, चंद्रनाथ सामंता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें