पाकिस्तान का पुतला फूंका

कुड़ू़ : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सलगी में नवयुवक संघ ने सलगी विद्यालय से कैंडल मार्च निकालते हुए बाजारटांड़ तक प्रभातफेरी निकाली. यहां शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान मुर्दाबाद आदि नारे लगाये. वहीं वानर सेना जिलिंग, बजरंग दल रूद, श्रीराम समिति बरवाटोली, पडरा, माराडीह तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2019 2:41 AM

कुड़ू़ : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सलगी में नवयुवक संघ ने सलगी विद्यालय से कैंडल मार्च निकालते हुए बाजारटांड़ तक प्रभातफेरी निकाली. यहां शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान मुर्दाबाद आदि नारे लगाये. वहीं वानर सेना जिलिंग, बजरंग दल रूद, श्रीराम समिति बरवाटोली, पडरा, माराडीह तथा अन्य गांवों के लोगों ने भी कैंडल मार्च निकाला.

कैंडल मार्च रूद चौक से निकल कर बरवाटोली चौक तक गया यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया व पाकिस्तान का झंडा जलाते हुए विरोध जताया. मौके पर सरजू साहू, अवधेश, अजय साहू, सुरेंद्र साहू, दिकेश साहू, इंद्रजीत गुप्ता, लव कुमार साहू, विश्वजीत भारती, पंकज भारती, सूरज महतो, उत्तम महतो,पप्पू लाल, उदित राज, शिव कुमार, आनंद, मुकेश, बंधन उरांव, फेकन बैठा, गोविंद उरांव, रौशन, संजय भारती,ओमप्रकाश भारती, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version