T10 नाइट क्रिकेट का खिताब पापुल एंड बजरंग क्रिकेट क्लब ने जीता, मिला एक लाख का इनाम
रविकांत साहू सिमडेगा : अलअमन क्लब के तत्वावधान में आयोजित T10 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता पापुल एंड बजरंग क्रिकेट क्लब ने जीत लिया. विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. उपविजेता को ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार की रात पापुल […]
रविकांत साहू
सिमडेगा : अलअमन क्लब के तत्वावधान में आयोजित T10 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता पापुल एंड बजरंग क्रिकेट क्लब ने जीत लिया. विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. उपविजेता को ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.
प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार की रात पापुल एंड बजरंग क्रिकेट क्लब बनाम एसके मोटर सिमडेगा के बीच खेला गया. मैच में पापुल एंड बजरंग क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट की शानदार जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया.
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए जबरदस्त आतिशबाजी के नजारे के बीच फाइनल मुकाबले का उद्घाटन हुआ. इससे पूर्व राष्ट्रगान के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पापुल एंड बजरंग क्लब बनाम एसके मोटर सिमडेगा की टीम के बीच खेला गया.
एसके मोटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. एसके मोटर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 58 रन ही बना पायी. जवाबी पारी खेलने उतरी पापुल एंड बजरंग की टीम ने बिना कोई विकेट खोये लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
विजेता और उपविजेता टीम के अलावा कई अन्य पुरस्कार भी दिये गये. बेस्ट डिसीप्लीन टीम का पुरस्कार रेनबो वॉरियर्स, उद्घोषक का पुरस्कार संतोष अकेला, मैन ऑफ द मैच सिधु, बेस्ट फील्डर मामूम, बेस्ट बॉलर पवन, बेस्ट बैस्टमेन मिस्टिर जावेद, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मो एहसान उर्फ मंगल को दिया गया.
अंपायरिंग करने वाले सभी अंपायरों और स्कोरर्स को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर क्लब के संरक्षक पिंटू सिन्हा, आरिफ रजा, पवन जैन, मोहम्मद ग्यास, राजू शर्मा, विजय श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार,अजीममूललाह अंसारी,मो मुर्तजा भी उपस्थित रही. समापन समारोह में एसपी अभियान निर्मल गोप, डीएसपी विजय आशीष कुजूर, बीडीओ एस बाइक, सीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद उपस्थित थे.