रविकांत साहू, सिमडेगा
कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लसिया ग्राम में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने लगभग 42 वर्षीय महिला सुषमा विश्वास की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. सुषमा विश्वास विगत चार-पांच दिनों से अपने घर में अकेली थी. उनके पति केके विश्वास किसी काम से कोलकाता गये हुए थे. पुत्र राजू विश्वास रांची में पढ़ाई करता है.
21 फरवरी को सुबह गांव वाले ने जिओ टावर के बगल में एक महिला का शव देखा गया, उसकी पहचान सुषमा विश्वास के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. मृतका का शव अपने कब्जे में ले लिया. इसी क्रम में मृतका का पति केके विश्वास भी कोलकाता से पहुंचे गये.
घटना को लेकर लसिया ग्राम के ग्रामीण सकते में है. पुलिस के अनुसार चोरी की घटना को लेकर हत्या की गयी होगी. केके विश्वास के घर में पहले भी दो तीन बार चोरी करने का प्रयास किया था. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना स्थल पर बानो सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार भी पहुंचे.
हत्या के घटना के विरोध में ग्रामीणो ने आज लसिया बंद रखा. इस दौरान लसिया में सभी दुकानें बंद रही. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा. बानो सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार एवं कोलेबिरा थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह ने हत्यारे को जल्द पकड़ लेने की बातें कही.