सिमडेगा : शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर नगर अपना संस्था ने दिया धरना

सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा जिले के नगर परिषद कार्यालय के नजदीक नगर अपना संस्था की ओर से शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष चंदन डे ने की. धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के समस्याओं को दूर करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 9:01 PM

सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा जिले के नगर परिषद कार्यालय के नजदीक नगर अपना संस्था की ओर से शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष चंदन डे ने की. धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के समस्याओं को दूर करने में नगर परिषद बोर्ड नाकाम है. कई टोलों में अब भी बिजली की आपूर्ति सुगमतापूर्वक नहीं की जा रही है.

हालांकि, यह बात दीगर है कि संस्था की ओर से आंदोलन किये जाने के बाद कुछ टोलों में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी है. वहीं दूसरी ओर, नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष फीता काट कर बिजली दिलाने का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर के 40 से अधिक टोलों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है, जबकि 50 से अधिक टोलों में पानी की आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं की जा रही है.

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, शहर के 15 से अधिक टोलों में रोड की भी पहुंच नहीं है. ऐसी स्थिति में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से शहरी क्षेत्र को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. बावजूद इसके कई टोलों में शौचालय का निर्माण अब तक नहीं हुआ है. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने में भी लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. राशि का भुगतान करने में काफी विलंब किया जाता है. इस अवसर पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन जीवन खलखो ने की.

Next Article

Exit mobile version