रविकांत साहू, सिमडेगा
संत जेवियर कॉलेज में जेवियर महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन आज कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में विधायक ने छात्र-छात्राओं से लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने का आह्वान किया.
श्री कोंगाड़ी ने कहा कि जीवन में अच्छा सोचें, ऊंचा सोचें, बड़ा सपना देखें और उस सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें. सफलता जरूर मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान आज एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के अलावा भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
एकल एवं सामूहिक नृत्य में कॉलेज की छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान से लेकर बदलते मौसम व प्रकृति पर अपनी बेबाक राय रख उपस्थित लोगों को संदेश देने का काम किया.
इस अवसर पर झारखंड के पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुप केशरी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे. एकल नृत्य में मुख्य रूप से आशा केरकेट्टा, प्रीति सुमन टोप्पो, अनुप्रिया लकड़ा, नोबिता विलुंग, नेहा टोप्पो, अदिती प्रसाद, रहित मिंज, मुस्कान कुमारी, राजेश मिंज, कनकलता तिर्की, ग्लेड बाड़ा ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी.
आशा केरकेट्टा व अदिती प्रसाद, मुस्कान कुमारी ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया. इसी प्रकार टी शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में अशीर्वाद लकड़ा, सोनाली लकड़ा, निक्की कुमारी, प्रियंका कुजूर, इश्र लकड़ा, अलका सोरेंग, राजेंद्र बड़ाईक, निशांत डुंगडुंग, विक्रांत तिर्की, कुलदीप खेस, सुमित टेटे, असराज डुंगडुंग, रोमिता जोजो, अरूणा लकड़ा ने भाग लिया.