रविकांत साहू, सिमडेगा
सिमडेगा पुलिस ने लेवी मांगने के पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त सभी अपराधियों को शहरी क्षेत्र के सलडेगा से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से फोन पर धमकी देकर लेवी की मांग कर रहे थे.
कंस्ट्रक्शन कंपनी के शिकायत के बाद डीएसपी विजय आशीष कुजूर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा छानबीन शुरू कर दी गयी. इसी क्रम में सलडेगा से कोचेडेगा निवासी सीता राम साहू, नानेसेरा निवासी हेमंत खलखो, उजीत बाड़ा एवं आनंद प्रकाश खलखो को गिरफ्तार किया गया.
उनके पास से एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक भरठुआ बंदुक, छह मोबाइल एवं दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. गिरफ्तारी अभियान में डीएसपी विजय आशीष कुजूर, सदर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो, पुअनि राज कपूर सेठ, सअनि मो इसरार अहमद सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.