20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : लेवी मांगने गये पांच अपराधी गिरफ्तार

सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने लेवी मांगने के पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त सभी अपराधियों को शहरी क्षेत्र के सलडेगा से गिरफ्तार किया गया. प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर एसपी संजीव कुमार ने इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को फोन पर धमकी देकर […]

सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने लेवी मांगने के पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त सभी अपराधियों को शहरी क्षेत्र के सलडेगा से गिरफ्तार किया गया. प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर एसपी संजीव कुमार ने इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को फोन पर धमकी देकर लेवी की मांग कर रहे थे.

कंस्ट्रक्शन कंपनी की शिकायत के बाद डीएसपी विजय आशीष कुजूर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा छानबीन शुरू कर दी गयी. इसी क्रम में सलडेगा से कोचेडेगा बंगरू निवासी सीताराम साहू, नानेसेरा निवासी हेमंत खलखो, उजीत बाड़ा एवं आनंद प्रकाश खलखो सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, एक भरठुआ बंदुक, छह मोबाइल एवं दो मोटरसाइकिल बरामद पुलिस ने बरामद किया. अभियान में डीएसपी विजय आशीष कुजूर, सदर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो, पुअनि राज कपूर सेठ, सअनि मो इसरार अहमद सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें