डीसी का जनता दरबार : पिता ने बेटी को वापस बुलाने की लगायी गुहार
रविकांत साहू, सिमडेगा समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जनता दरबार में सोमवार को कोलेबिरा प्रखंड के निवासी शिकायतकर्ता जेठु लोहरा ने बताया कि उनके बगल के गांव का एक निवासी उनकी बेटी को दाई का काम एवं पढ़ाई करने के नाम पर रांची ले गया था. लेकिन तीन साल बाद भी बेटी को वापस नहीं पहुंचाया […]
रविकांत साहू, सिमडेगा
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जनता दरबार में सोमवार को कोलेबिरा प्रखंड के निवासी शिकायतकर्ता जेठु लोहरा ने बताया कि उनके बगल के गांव का एक निवासी उनकी बेटी को दाई का काम एवं पढ़ाई करने के नाम पर रांची ले गया था. लेकिन तीन साल बाद भी बेटी को वापस नहीं पहुंचाया है. पिता ने बेटी को वापस बुलाने की गुहार उपायुक्त विप्रा भाल से लगायी. मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए उपायुक्त ने एसपी व एसडीएम को तत्काल कार्यवाई करने का निर्देश दिया.
भेलवाडीह पंचायत के निवासी भानू कुमार भुईयां ने उपायुक्त को बताया कि उनके बैंक खाते से फर्जी तरीके से एक लाख छियालीस हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. उपायुक्त ने शिकायतकर्ता की समस्या को एसपी एवं साइबर क्राइम को भेजकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जनता दरबार में वृद्घा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, राशन दुकान, खाद्य आपूर्ति, जमीन विवाद, शौचालय, रोजगार, ब्रजपात, स्वास्थ्य अनुदान, नियोजन आदि मामलों को लेकर 45 से अधिक ग्रामीण उपायुक्त से मिले और 37 से अधिक आवेदन दिये गये.
सभी आवेदन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु उपायुक्त ने अग्रसारित किया. सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्राप्त शिकायत आवेदन पर कार्रवाई करते हुए अविलंब प्रतिवेदन समर्पित करें. उपायुक्त ने जनता की समस्या को संवेदनशीलता से सुनने तथा नियम अंतर्गत कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित सभी पदाधिकारियों को दिया. उपायुक्त के साथ जनता दरबार में कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला सामान्य शाखा आदि के अधिकारी उपस्थित थे.