10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चालक से रुपये छीनकर भाग रहे दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा

रविकांत साहू, सिमडेगा कोलेबिरा पुलिस ने ट्रक चालक से रुपये छीनकर भाग रहे दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया. इस संबंध में कोलेबिरा थाना परिसर में एसडीपीओ राजकिशोर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम 4.30 बजे के आसपास कोलेबिरा घाटी में एक खराब ट्रक के चालक से दो […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

कोलेबिरा पुलिस ने ट्रक चालक से रुपये छीनकर भाग रहे दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया. इस संबंध में कोलेबिरा थाना परिसर में एसडीपीओ राजकिशोर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम 4.30 बजे के आसपास कोलेबिरा घाटी में एक खराब ट्रक के चालक से दो युवक चाकू के बल पर ग्यारह सौ रुपये एवं अन्य कागजात लेकर कोलेबिरा की ओर भागने लगे.

जिसकी सूचना चालक ने अपने मालिक को दी. सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस ने साहू पेट्रोल पंप के समीप दो युवक को एक लाल रंग की टीवीएस अपाची बाईक में आता देखा. पुलिस को देख कर दोनों युवक बाईक मोड़कर दूसरी ओर भागने की कोशिश की. इसी दौरान वे दोनों बाईक से गिर पड़े. इसके बाद उठकर पैदल भागने लगे.

पुलिस ने खदेड़ कर दोनों युवकों को धर दबोचा. पकड़े गये युवकों में एक की पहचान गुमला सिसई थाना के बंधनी ग्राम निवासी एहतेशाम अंसारी एवं आफताब अंसारी के रूप में किया गया. पुलिस ने उन दोनों युवकों से चालक से लूटे गये ग्यारह सौ रुपये, एक चाकू, चालक का पर्स पैन कार्ड, लाइसेंस एवं सात पीस मोबाइल बरामद की. इन दोनों के खिलाफ कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें