इलाज के क्रम में मौत

कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 29 जून को बोगराम ग्राम के समीप पुल मे बसंत सुपर नामक मैजिक वैन के पलटने से घायल 19 वर्षीय युवक बुधवा प्रधान का कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे ईलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर टूटीकेल ग्राम के पास स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल जेएच 20 बी 2890 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2014 2:41 AM

कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 29 जून को बोगराम ग्राम के समीप पुल मे बसंत सुपर नामक मैजिक वैन के पलटने से घायल 19 वर्षीय युवक बुधवा प्रधान का कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे ईलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर टूटीकेल ग्राम के पास स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल जेएच 20 बी 2890 दुर्घटना में घायल युवक एरेनसियुस केरकेट्टा पालकोट प्रखंड के बनईडेगा सवईगढ़ा निवासी का भी मौत ईलाज के क्रम मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे 29 जून की रात्रि मे हो गयी.