झारखंड में RMP डॉक्टर को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

रविकांत साहू @ सिमडेगा झारखंड के सिमडेगा जिला में एक आरएमपी डॉक्टर को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला गया है. जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोनमेजरा गांव में मारे गये डॉक्टर का नाम असित मालाकार है. उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष है. इसे भी पढ़ें : VIDEO : गुमला में युवक की हत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 4:43 PM

रविकांत साहू @ सिमडेगा

झारखंड के सिमडेगा जिला में एक आरएमपी डॉक्टर को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला गया है. जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोनमेजरा गांव में मारे गये डॉक्टर का नाम असित मालाकार है. उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : गुमला में युवक की हत्या कर शव को जलाया, लोगों में दहशत

बताया जाता है कि कोलकाता के रहने वाले असित मालाकार ठेठईटांगर क्षेत्र में आरएमपी डॉक्टर के रूप में काम कर रहे थे. गुरुवार रात लगभग सात बजे आवास से लगभग 500 मीटर की दूरी पर कुम्हार टोली गांव में रोगी का इलाज करने गये थे.

रात करीब आठ बजे वहां से लौटने के क्रम में रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उन्हें मार डाला. उनकी टीवीएस मोटरसाइकिल को पास के एक तालाब में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें : भूमि निबंधन और जानकारी के लिए नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंट रेजिस्ट्रेशन सिस्टम सॉफ्टवेयर लॉन्‍च

पुलिस ने असित मालाकार की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है. मृतक आरएमपी डॉक्टर इस इलाके में बंगाली डॉक्टर के नाम से मशहूर थे. इधर, एसडीपीओ राजकिशोर ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version