19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक नियेल ने बस चालक से की मारपीट, विरोध में सड़क जाम, बसों का परिचालन ठप

रविकांत साहू, सिमडेगा शहरी क्षेत्र में बस चालक के साथ पूर्व विधायक नियेल तिर्की द्वारा एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट किये जाने के मामले को लेकर बस ऑनर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को चक्का जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक रांची से मंत्री नामक बस सिमडेगा की ओर आ रही थी. इसी क्रम में शहरी क्षेत्र […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

शहरी क्षेत्र में बस चालक के साथ पूर्व विधायक नियेल तिर्की द्वारा एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट किये जाने के मामले को लेकर बस ऑनर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को चक्का जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक रांची से मंत्री नामक बस सिमडेगा की ओर आ रही थी. इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के सोनार टोली में पूर्व विधायक नियेल तिर्की एवं अन्य कांग्रेसियों ने बस को रोका और चालक की पिटाई कर दी.

चालक के साथ मारपीट किये जाने के मामले में बस ऑनर्स एसोसिएशन ने कड़ा एतराज जताते हुए घटना के विरोध में एनएच 143 मुख्य पथ को जाम कर दिया. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम रांची में है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेसियों द्वारा बस को पकड़ा जा रहा था. बस ऑनर्स के द्वारा कहा गया की तेल देने के मामले को लेकर कुछ विवाद हो गया इसी क्रम में कांग्रेसियों ने बस चालक आलम मांझी की पिटाई कर दी. जिसका वे लोग विरोध कर रहे हैं.

आज मुख्य पथ को लगभग एक घंटे जाम किया गया. हालांकि थाना प्रभारी द्वारा समझाने के बाद लगभग एक घंटे रोड जाम के बाद फिर से उसे हटा लिया गया. किंतु बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप करा दिया गया. रांची, राउरकेला, गुमला एवं अन्य रूटों पर जाने वाली बसों को बस स्टैंड में ही लगा दिया गया. बसों के परिचालन ठप हो जाने से आम नागरिकों को आज काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

थाना प्रभारी ने कहा कि वे लोग लिखित दें, कार्रवाई करेंगे. मोटर वर्कर यूनियन के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि रैली के नाम पर बस पकड़ने के क्रम में आये दिन वर्कर्स एवं बस यूनियन के लोगों को विभिन्न पार्टियों द्वारा गाली-गलौज किया जाता है. जिसे वे लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. विजय सिन्हा ने कहा कि अपनी मांग को लेकर वे लोग सड़क जाम एवं चक्का जाम किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें