मोदी लहर नहीं, मोदी सैलाब आने की संभावना : िवधायक

सिमडेगा : भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प कार्यक्रम के तहत कमल संदेश बाइक रैली निकाली. रैली की शुरुआत सदर प्रखंड के कोचेडेगा से की गयी. रैली में शामिल भाजपाई नानेसेरा, केशलपुर, पाकरटांड़, सकरियाटांड़ व तामड़ा होते हुए पंडरीपानी तक गये.... यहां से लौट कर महावीर चौक सिमडेगा पहुंचे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2019 12:45 AM

सिमडेगा : भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प कार्यक्रम के तहत कमल संदेश बाइक रैली निकाली. रैली की शुरुआत सदर प्रखंड के कोचेडेगा से की गयी. रैली में शामिल भाजपाई नानेसेरा, केशलपुर, पाकरटांड़, सकरियाटांड़ व तामड़ा होते हुए पंडरीपानी तक गये.

यहां से लौट कर महावीर चौक सिमडेगा पहुंचे, जहां सभा का आयोजन किया गया. सभा में विधायक विमला प्रधान ने कहा कि आज पूरे देश में उत्साह के साथ बाइक रैली निकाली गयी. आने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए युवा वर्ग उत्साहित है तथा जीत दर्ज कराने के लिए संकल्प ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में मोदी लहर नहीं, बल्कि मोदी सैलाब आने की संभावना है. आज पूरा देश नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है. जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि इस बार 400 से भी अधिक सीट लाकर भाजपा केंद्र में सरकार बनायेगी.

भाजपा की तुलना किसी भी पार्टी से नहीं की जा सकती. रैली में सिमडेगा के अलावा कुरडेग, केरसई, बीरू, सेवई एवं पाकरटांड़ मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.