15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार आदिवासियों को जंगल से बेदखल करना चाहती है : विक्सल कोंगाडी

रविकांत साहू, सिमडेगा नगर परिषद कार्यालय के निकट आदिवासी कांग्रेस समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप लकड़ा ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बेंजामिन लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

नगर परिषद कार्यालय के निकट आदिवासी कांग्रेस समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप लकड़ा ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बेंजामिन लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे.

मौके पर अपने संबोधन में बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि आदिवासियों को जंगलों से बेदखल करने की साजिश भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा की जा रही है. आदिवासियों की जमीन को भी छीनकर उन्हें विस्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आदिम समय से आदिवासियों ने जंगल को संरक्षण देने का काम किया है. इसके बावजूद उन्हें जंगल से बेदखल करना न्यायपूर्ण नहीं है. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार ने जंगल में रहने वाले आदिवासियों व अन्य वन वासियों के लिए वनाधिकार कानून बनाकर उन्हें संरक्षण देने का काम किया था.किंतु उस कानून में फेरबदल करने का प्रयास भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है.

इस मामले में संविधान के प्रावधानों पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मो समी आलम, अल्पसंख्यक मोरचा के जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, खुशी राम कुमार, रोस प्रतिमा सोरेंग, अजीत लकड़ा, ओलेम डुंगडुंग, समर्पण सुरीन, सिप्रियन समद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. धरना में मुख्य रूप से अपलुस एक्का, प्रभु सहाय समद, तेलेस्फोर टोप्पो, रोसा केरकेट्टा, ओलिभर मिंज, ललन सिंह, राम लगन, विमला जायसवाल, रफैल मिंज के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें