24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 85 स्कूलों को स्मार्ट क्लास की सुविधा से लैस किया जायेगा : उपायुक्त

रविकांत साहू, सिमडेगा जिला आकांक्षी रूपांतरण कोषांग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले के 85 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास से लैस किया जायेगा. उक्त बातें उपायुक्त विप्रा भाल ने कही. स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को ऑडियो और विजुअल मोड में शिक्षा प्रदान की जायेगी. आज राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंगरू […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

जिला आकांक्षी रूपांतरण कोषांग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले के 85 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास से लैस किया जायेगा. उक्त बातें उपायुक्त विप्रा भाल ने कही. स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को ऑडियो और विजुअल मोड में शिक्षा प्रदान की जायेगी. आज राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंगरू में योजना का शुभारंभ उपायुक्त के द्वारा किया गया.

उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा में प्रतिदिन नये-नये बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आधुनिक तकनीक शिक्षा पद्धति से वर्तमान समय में बच्चों को पढ़ाने पर बल दिया जाना चाहिए. तकनीकी संसाधनों के अभाव में सरकारी स्कूलों के बच्चे आधुनिक शिक्षा पद्धति से नहीं जुड़ पा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास से जोड़ा जा रहा है.

जिले के कुल 85 सरकारी स्कूलों में योजना के तहत स्मार्ट क्लास बनाये जा रहे हैं. ताकि जिले के बच्चों को आधुनिक पद्धति से शिक्षा मिल सके. ज्ञानसेतु और ई-विद्या वाहिनी जैसे कार्यक्रमों को भी इन स्मार्ट क्लासों से जोड़ा जायेगा. ताकि बच्चों को सरल और सुगम तरीके से पाठ्यक्रम को समझाया जा सके.

मौके पर जिला विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि विकसित समाज की पहचान शिक्षा दर है. जिले में बच्चों को सही शिक्षा मिले, इसलिए सभी सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास से जोड़ने की कवायद की जा रही है. इससे स्कूल ड्रॉपआउट की संख्या में भी कमी आयेगी. जिला आकांक्षी रूपांतर कोषांग के पदाधिकारी सात्विक मिश्रा ने बताया कि विश्व बैंक द्वारा प्रायोजित संस्थान बिल्ड ए क्लास इनोवेटिव द्वारा जिले के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास से जोड़ा जायेगा.

इसके माध्यम से बच्चों को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं भाषा आदि विषय को सरल तरीके से समझाने की पहल की जायेगी. साथ ही स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति भी दर्ज की जायेगी. कार्यक्रम के दौरान सिमडेगा जिला के बीपीओ अनिल खलखो, एपीओ सुभाष, विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार राम शिक्षक अनिल खलखो, श्रवण बड़ाईक, निखत मसूद, इंदु कुमारी आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें