रसद के दाम में होने लगी बढ़ोतरी

जिला मुख्यालय से बानो का संपर्क कटा बानो (सिमडेगा) : कोलेबिरा-बानो पथ स्थित देवनदी में बनाया डायवर्सन बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया. इससे कोलेबिरा-बानो पथ में आवागमन ठप हो गया. नदी के दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बानो का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. बानो से लचरागढ़ तक डायवर्सन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 4:43 AM

जिला मुख्यालय से बानो का संपर्क कटा

बानो (सिमडेगा) : कोलेबिरा-बानो पथ स्थित देवनदी में बनाया डायवर्सन बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया. इससे कोलेबिरा-बानो पथ में आवागमन ठप हो गया. नदी के दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बानो का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. बानो से लचरागढ़ तक डायवर्सन पथ बनाया जा रहा है. लेकिन अधूरा रहने के कारण लोगों को उस मार्ग से भी आवागमन करने में परेशानी हो रही है. लचरागढ़ से बरसलोया तक सड़क काफी खराब है.

बरसलोया के समीप सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इस पर वाहन का चलना काफी मुश्किल है. विदित हो कि बानो व लचरागढ़ में दो दिन से बारिश होने से देवनदी में बनाया गया डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया. डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने से बानो से लचरागढ़ व लचरागढ़ से बानो आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग पैदल ही नदी पर कर रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्रों को हो रही है. छोटे -छोटे बच्चों को नदी पार करने में काफी परेशानी हो रही है. यही आलम रहा तो बरसात के दिनों में बानो के लगभग दो हजार बच्चे स्कूल नहीं जा पायेंगे. बानो से लचरागढ़ अधिकतर बच्चे स्कूल व कॉलेज पढ़ने के लिए आते हैं.

वहीं लचरगढ़ से भी कुछ बच्चे बानो पढ़ने के लिए जाते हैं. बानो के कुछ विद्यार्थी लचरागढ़ में बरसात तक के लिए डेरा की तलाश कर रहें हैं. उनको डेरा भी नहीं मिल रहा है. कहीं डेरा मिल भी रहा है तो काफी महंगा मिल रहा है. अभिभावकों को अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. इधर पुल की निर्माण धीमी गति होने के कारण लोगों को इस बरसात काफी परेशानी होगी. बानो में राशन का दाम अभी से बढ़ने लगा है.

इस बार बानो को जिला व राज्य से जोड़ने वाले सड़क की स्थिति काफी खराब है. कोई भी मार्ग में वाहन के परिचालन में काफी कठिनाई हो सकती है. रांची से राशन सहित अन्य उपयोगी सामग्री का बानो पहुंचना काफी कठिन है. गैस, पेट्रोल-डीजल, जनवितरण प्रणाली दुकान का सामान, केरोसिन, दूध, अखबार जैसे जरूरी चीज लोगों को मिलना कठिन हो सकता है. जल्द ही प्रशासन के द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है. तो बानो टापू में तब्दील तो होगा ही, लोगों को बुनियादी सुविधा से भी महरूम रहना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version