16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : रंगबाजों ने पोस्टर चिपकाकर ठेकेदारों से पांच लाख रुपये की मांगी लेवी

रविकांत साहू, सिमडेगा कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत सरंगापानी ग्राम में कथित अपराधिक संगठन आईडी रंगबाज तूफान न्यू ग्रुप के नाम पर सरंगापानी मोड़ में महुआ के पेड़, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरंगापानी के बाउंड्री, सारंगापानी बाजार में आम के पेड़ एवं मुर्गा टोली ग्राम में पोस्टर चिपकाया गया. इस पोस्‍टर में सरंगापानी से सरईपानी तक पथ निर्माण […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत सरंगापानी ग्राम में कथित अपराधिक संगठन आईडी रंगबाज तूफान न्यू ग्रुप के नाम पर सरंगापानी मोड़ में महुआ के पेड़, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरंगापानी के बाउंड्री, सारंगापानी बाजार में आम के पेड़ एवं मुर्गा टोली ग्राम में पोस्टर चिपकाया गया. इस पोस्‍टर में सरंगापानी से सरईपानी तक पथ निर्माण कर रहे ठेकेदार से पांच लाख रुपये की लेवी की मांग की गयी है.

पोस्टर में 12 मार्च तक लेवी देने की बात लिखी गयी है. लेवी नहीं देने पर एक व्यक्ति की हत्या एवं एक जेसीबी मशीन को जलाने की बातें संगठन द्वारा लिखी गयी है. यह पोस्टर शुक्रवार सुबह ग्रामीणों द्वारा देखा गया. पोस्टर चिपकाने की सूचना के बाद पथ निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के द्वारा पथ निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है.

पोस्टर में आकाश गोप सब जोनल कमांडर, कुंवर सोरेंग एरिया कमांडर एवं विक्रम सोरेन, सेकंड एरिया कमांडर लिखा हुआ है. पोस्टरबाजी से गांव के लोग सकते में है. पुलिस की ओर से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें