जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार : उपायुक्त
रविकांत साहू, सिमडेगा जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. चुनाव के दौरान संभावित किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन भी तैयार है. उक्त बातें उपायुक्त विप्रा भाल ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कही. उन्होंने […]
रविकांत साहू, सिमडेगा
जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. चुनाव के दौरान संभावित किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन भी तैयार है. उक्त बातें उपायुक्त विप्रा भाल ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कही.
उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. आदर्श आचार संहिता को भी शत प्रतिशत लागू कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि दस अप्रैल को अधिसूचना निर्गत किया जायेगा.
नामांकन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल होगी. स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी तथा 22 अप्रैल तक को नाम वापस लिया जा सकेगा. वहीं छह मई को मतदान होगा. उपायुक्त ने कहा कि जिले में कुल 405907 मतदाता हैं. जिसमें 204383 पुरुष एवं 201523 महिला मतदाता शामिल हैं. विधान सभावार आंकड़े के मुताबिक सिमडेगा विधान में पालकोट को छोड़कर 160885, कोलेबिरा विधानसभा में 188245 एवं तोरपा विधानसभा में 56777 मतदाता हैं. जिले में 853 सेवा मतदाता भी हैं.
जिसमें सिमडेगा विधान सभा के 541 एवं कोलेबिरा विधानसभा के 312 मतदाता शामिल हैं. जिले में कुल 586 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. विधान सभावार आंकड़े के मुताबिक पालकोट को छोड़कर सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के 227, कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र के 270 एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र के 89 मतदान केंद्र शामिल हैं. वहीं प्रखंडवार आंकड़े के मुताबिक पाकरटांड़ में 38, सिमडेगा में 100, केरसई में 36, कुरडेग में 53, कोलेबिरा में 69,जलडेगा में 62, बांसजोर में 25, ठेठइटांगर में 86, बोलबा में 28, बानो 89 मतदान केंद्र शामिल हैं.
मौके पर एसपी संजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा कड़ी व्यवस्था होगी. नक्सली गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है. मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकते हैं. मौके पर मुख्य रूप से डीडीसी अनन्य मित्तल, एसडीओ जगबंधु महथा, डीपीआरओ एजाज हुसैन आदि उपस्थित थे.