सिमडेगा : ईश्वर सबका मुक्तिदाता है: विशप

रविकांत साहू, सिमडेगा : ठेठईटांगर प्रखंड क्षेत्र के पंडरीपानी मिशन परिसर में आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक प्रार्थना चंगाई सभा के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विशप विंसेंट बरवा ने अपने प्रवचन में कहा कि आज हर मुसिबत से प्रार्थना के द्वारा छुटकारा मिल सकता है. हमें प्रभु यीशु पर विश्वास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 11:51 PM
विकांत साहू, सिमडेगा : ठेठईटांगर प्रखंड क्षेत्र के पंडरीपानी मिशन परिसर में आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक प्रार्थना चंगाई सभा के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विशप विंसेंट बरवा ने अपने प्रवचन में कहा कि आज हर मुसिबत से प्रार्थना के द्वारा छुटकारा मिल सकता है.
हमें प्रभु यीशु पर विश्वास करते हुए उनके पवित्र वचनों को आत्म सात करने की जरूरत है. विशप स्वामी ने कहा कि आज परिवार बिखरता जा रहा है. मन अशांत है. लोगों के सामने अनेक समस्याएं है. मनुष्य भटक रहा है. इस मुसिबत से छुटकारा पाने के लिए हमें ईश्वर पर विश्वास करते हुए प्रार्थना करना होगा.
प्रार्थना से आपके परिवार में बदलाव आएगा. आप शांति प्रेम के साथ जीवन ब्यतित करेंगे. ईश्वर सबका मुक्तिदाता हैं. दुनिया का पालन करने वाला है. उसके लिए हर चीज संभव है. बस हमें ईश्वर पर विश्वास करने की जरूरत है.
समापन के अवसर पर बनारस से आये मुख्य वक्ता अनील देव ने अपने प्रवचन में कहा कि ईश्वर हमारे हर परिस्थिति में साथ रहता है. वह ज्ञानी है. वह हर जगह मौजूद रहता है. ईश्वर में विश्वास करते हुए प्रार्थना करें.
आपकी हर मनोकामना पूरी होगी. हर मुसिबत से छुटकारा मिल जाएगा. इस अवसर पर रांची से आए फादर सचिन ने अपने प्रवचन में ईश्वर की महिमा का गुणगान किया.
कार्यक्रम के दौरान कोयर दल के सदस्यों द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरोहित के द्वारा पाप स्वीकार संस्कार दिया गया. गरीब रोगी असहाय लोगों के लिए और पवित्र आत्मा के लिए सामुहिक प्रार्थना की गई. कार्यक्रम का समापन विशप स्वामी के अगुवाई में मिस्सा बलिदान अनुष्ठान के साथ किया गया.
इस अवसर पर फादर एरेनियुस एक्का, फादर सेवेस्टीन एक्का, फादर सचिन, फादर एडमोन, फादर सुशील गुड़िया, फादर संजय कुजूर के अलावा विभिन्न जगहों से आये धर्म बहने उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में काथलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों न महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस अवसर पर हजारों की संख्या में मसीही उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version