रविकांत साहू, सिमडेगा
बांसजोर प्रखंड के तरगा शिव मंदिर के निकट हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ सुमन कुमार व प्रदेश महामंत्री वाणी कुमार रॉय मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथियों द्वारा भारत माता के तस्वीर पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ सुमन कुमार ने कहा कि धर्मांतरण महापाप है. अपने धर्म का तिरस्कार करना धर्म नहीं अधर्म है. उन्होंने कहा कि इससे बचे. उन्होंने अपने लोगों को जागृत करने का आह्वान करते हुए धर्मांतरण से बचने के कई उपाय भी बतलाये. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ संस्कारित करने पर भी बल दिया गया.
झारखंड प्रदेश के महामंत्री वाणी कुमार राय ने कहा कि हिंदू समाज समाजिक, राजनैतिक रूप से सजग रहे. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को कमजोर करने के लिए षडयंत्र चल रहा है. जिसे समाज को समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक दूसरे का विरोध नहीं एक दूसरे को सहयोग जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर करें. युवा आगे आकर अपने लोगों को जागृत करने का कार्य करें.
अतिथियों का स्वागत गांव की महिलाओं ने स्वागत गीत व माल्यार्पण कर किया. धन्यवाद ज्ञापन बुददेव प्रधान ने किया. मौके पर प्रदेश मंत्री शिवचरण सिंह, कृष्णा बड़ाईक, रामकिशोर सिंह, गजेंद्र सिंह, सुदर्शन सिंह, बुद्धदेव प्रधान, जयराम दास, जयनाथ सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.