चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारी खूंटी व गुमला के अधिकारियों से समन्वय बना कर काम करें : उपायुक्त
रविकांत साहू, सिमडेगा उपायुक्त विप्रा भाल ने समाहरणाल में सभी कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को खूंटी एवं गुमला जिला के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काम करना होगा. उन्होंने एसडीओ जगबंधु महथा को निर्देश दिया कि […]
रविकांत साहू, सिमडेगा
उपायुक्त विप्रा भाल ने समाहरणाल में सभी कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को खूंटी एवं गुमला जिला के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काम करना होगा.
उन्होंने एसडीओ जगबंधु महथा को निर्देश दिया कि जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए समय-समय पर अधिकारियों के साथ मिलकर जिले के सभी प्रखंडों का दौरा करें. ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन जिले में न हो. जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से चुनाव संबंधित जानकारियां एवं उनका निष्पादन लोगों के बीच किया जाना चाहिए.
चुनावी हेल्पलाइन नंबर 1950 को प्रभावी तरीके से जिले में लोगों के बीच कॉल सेंटर के रूप में स्थापित किया जाये. डीडीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि जिला के सीमाओं पर पूरी तरह से जिला प्रशासन द्वारा नजर रखने का निर्देश दिया गया.
प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी एजाज हुसैन, अभ्यार्थी व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार, स्वीप कोषांग के नोडल अधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, कंप्यूटर एवं आईटी कोषांग के नोडल अधिकारी चंद्रशेखर कुमार आदि ने अपने-अपने कोषांग से संबंधित विकास कार्यों की जानकारी व रिपोर्ट समीक्षा बैठक के दौरान प्रस्तुत किया.