जंगली सूअर के हमले में युवक घायल
कोलेबिरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत सरइपानी गांव में एक युवक को जंगली सूअर ने घायल कर दिया. सरइपानी धुकाटोली निकासी 18 वर्षीय सुभाष टोनो जंगल में महुआ चुनने गया था. इसी क्रम में सूअर ने युवक पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने सुभाष को कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद […]
कोलेबिरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत सरइपानी गांव में एक युवक को जंगली सूअर ने घायल कर दिया. सरइपानी धुकाटोली निकासी 18 वर्षीय सुभाष टोनो जंगल में महुआ चुनने गया था. इसी क्रम में सूअर ने युवक पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने सुभाष को कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.