सिमडेगा : मेडिकल हॉल में लगी आग, करीब 15 लाख का नुकसान
।। रविकांत साहू ।। सिमडेगा : सदर अस्पताल के सामने स्थित अनूप मेडिकल हॉल में शॉट शर्किट के कारण आग लग गयी, जिसमें करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हो गया.रात 12.30 बजे के करीब दुकान से धुआं निकलते हुए कुछ लोगों ने देखा. उसके बाद लोग वहां जमा होने लगे. आन-फानन में लोगों ने […]
।। रविकांत साहू ।।
सिमडेगा : सदर अस्पताल के सामने स्थित अनूप मेडिकल हॉल में शॉट शर्किट के कारण आग लग गयी, जिसमें करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हो गया.रात 12.30 बजे के करीब दुकान से धुआं निकलते हुए कुछ लोगों ने देखा. उसके बाद लोग वहां जमा होने लगे. आन-फानन में लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. इसी बीच अग्निशमन विभाग को भी बुलाया गया.
अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया. दुकान के अंदर एक बड़ा हिस्सा जलकर पूरी तरह से राख हो गया है. आगजनी की घटना में दुकान के मालिक राधेश्याम मित्तल ने लगभग 15 लाख रुपये के नुकसान होने का दावा किया.
दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था. किंतू आगजनी में सीसीटीवी कैमरा सहित मशीन भी जलकर राख हो गये. पुलिस ने दूसरे दुकान में लगे सीसीटीवी का फुटेज निकाला, जिसमें किसी ब्यक्ति के आने-जाने का सबूत नहीं मिला. जांच में पाया गया कि आगजनी शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ. सीसीटीवी टीवी मॉनिटर के पास से शॉर्टशर्किट होने का अनुमान लगाया गया है.