डकैती कांड के दो आरोपी गिरफ्तार
सिमडेगा : रेंगारीह पुलिस ने डकैती कांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें रेंगारीह थाना क्षेत्र के गिदरा गढ़ाटोली निवासी राम सहाय व पेरोटोली गिदरा निवासी अगस्तुस बारला शामिल हैं. डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों को रविवार […]
सिमडेगा : रेंगारीह पुलिस ने डकैती कांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें रेंगारीह थाना क्षेत्र के गिदरा गढ़ाटोली निवासी राम सहाय व पेरोटोली गिदरा निवासी अगस्तुस बारला शामिल हैं. डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों को रविवार की रात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उक्त दोनों वर्ष 2005 से ही फरार चल रहे थे और उनके खिलाफ न्यायालय से स्थायी वारंट जारी किया गया था. घटना वर्ष 1986 की है. गिरफ्तार दोनों आरोपी सहित कुल पांच लोगों ने कोनबेगी मिशन में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही मिशन के फादर को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था. अन्य तीन आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है.
कोर्ट के आदेश पर उक्त दोनों आरोपियों को छापामारी अभियान चला कर गिरफ्तार किया गया. छापामारी दल में रेंगारीह थाना प्रभारी सच्चिदानंद तिवारी, सअनि नदंकिशोर झा, सअनि सुरेंद्र राम, हवलदार सिकंदर बैठा, आरक्षी वासुदेव राम व आरक्षी राधा मोहन यादव शामिल थे.