मतदान शत-प्रतिशत हो, सुनिश्चित करें

मतदान के लिए शपथ दिलायी गयी... सिमडेगा : समाहरणालय परिसर में मोय हेकों सिमडेगा मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. इसमें विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विप्रा भाल ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. उपायुक्त ने मतदान के लिए योग्य मतदाताओं को मतदान के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 1:13 AM

मतदान के लिए शपथ दिलायी गयी

सिमडेगा : समाहरणालय परिसर में मोय हेकों सिमडेगा मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. इसमें विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विप्रा भाल ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. उपायुक्त ने मतदान के लिए योग्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने कहा कि मतदान शत-प्रतिशत हो, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है. इसके लिये स्वीप कोषांग एवं जिला जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर ने कहा कि मतदाताओं के नाम मतदान सूची में शामिल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. साथ ही नुक्कड़ नाटक, चलचित्र, एलइडी वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है.

इस अवसर पर उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने लोक नृत्य किया और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. लोक नृत्य के लिए गाना चक्रीय विकास संस्थान के जिला संयोजक सत्यव्रत ठाकुर ने तैयार किया था. मौके पर मुख्य रूप से अपर समाहर्ता अतुल कुमार, बीडीओ पदाधिकारी शशिंद्र कुमार बड़ाइक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एजाज हुसैन, एडीएफ विश्वंभर नाथ नायक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रकाश प्रसाद के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.