रविकांत साहू, सिमडेगा
लोकसभा आम चुनाव में उपयोग में लाये जाने वाले इवीएम-वीवीपैट का फस्र्ट रैंडमाइजेशन राजनीतिक दलों के समक्ष किया गया. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का रैंडमाइजेशन कर तय किया जाता है कि कौन सा बीयू-सीयू कहां भेजा जाना है.
उपायुक्त ने बताया कि प्राप्त इवीएम-वीवीपैट को एसएस प्लस टू हाई स्कूल स्थित स्ट्रांग रूम में विधानसभावार शिफ्ट किया जायेगा. इवीएम-वीवीपैट को शिफ्ट करने की प्रक्रिया राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों के सामने होगी. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
स्ट्रांग रूम में इवीएम को विधानसभावार रखने के बाद सील कर दिया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विप्रा भाल ने कहा कि राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट की प्रतिनियुक्त जल्द से जल्द करने को कहा.
इस अवसर पर उपस्थित एसपी संजीव कुमार ने कहा कि राजनीतिक दल मतदान की प्रक्रिया को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वालों की जानकारी दें. उन्होंने कहा कि कहीं किसी बूथ में कोई व्यक्ति समूह या संगठन मतदाताओं को डरा धमका सकता है तो इसकी जानकारी हमें दें.
कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, एसी आलोक कुमार, एसडीओ जगबंधु महथा, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गॉडविन कुजूर, दंडाधिकारी मो शहजाद, परवेज एवं प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित थे.