लोकसभा चुनाव में सेक्टर दंडाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण : उपायुक्त
रविकांत साहू, सिमडेगा लोकसभा आम चुनाव को लेकर आज उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को बीएलओ से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने पोलिंग बूथों पर काम करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सेक्टर दंडाधिकारियों की […]
रविकांत साहू, सिमडेगा
लोकसभा आम चुनाव को लेकर आज उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को बीएलओ से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने पोलिंग बूथों पर काम करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सेक्टर दंडाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. उपायुक्त ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से संवेदनशील अतिसंवेदनशील बूथों पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मतदान केंद्रों पर शौचालय, पानी, बिजली, आदि की व्यवस्था दुरूस्त कराने तथा संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया.
सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सहायक निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर चुनाव संबंधित कार्य को संपादित करें. सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मॉक पोल की सूचना, मतदान प्रतिशत की सूचना 9, 11, 01, 03 तथा 04 बजे प्रत्येक दो-दो घंटे में तथा खैरियत प्रतिवेदन 1 बजे, 3 बजे तथा 5 बजे जिला कंट्रोल रूम को देने का निर्देश दिया.
बैठक में एसडीओ जगबंधु महत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावे अन्य उपस्थित थे.