राष्ट्रवाद की भावना रखनेवाला हो सांसद
सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे मतदाताओं में भी उत्सुकता बढ़ रही है. प्रत्याशी के चयन को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है. प्रभात खबर द्वारा हमारा सांसद कैसा हो विषय पर लोगों से प्रतिक्रिया ली गयी. इसी क्रम में टोंगरीटोली निवासी राजेश भारती ने कहा […]
सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे मतदाताओं में भी उत्सुकता बढ़ रही है. प्रत्याशी के चयन को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है. प्रभात खबर द्वारा हमारा सांसद कैसा हो विषय पर लोगों से प्रतिक्रिया ली गयी. इसी क्रम में टोंगरीटोली निवासी राजेश भारती ने कहा कि सांसद ऐसा हो, जो राष्ट्रवाद की भावना रखता हो.
साथ ही क्षेत्र के विकास में रुचि दिखाये तथा समस्याओं का समाधान करे. सलडेगा निवासी आदित्य साहू ने कहा कि सांसद ऐसा हो, जो सभी को साथ लेकर चले तथा लाभकारी योजनाएं लाने का काम करे. कुम्हारटोली निवासी विजय महतो ने कहा कि साफ व ईमानदार छवि वाला ही सांसद हो. साथ ही अपने कर्तव्य प्रति जिम्मेवार हो. सलडेगा चौक निवासी बुल्लु दास ने कहा कि सांसद जुझारू व कर्मठ होना चाहिए. जो जनता की आवाज को संसद में मजबूती के साथ उठा सके तथा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सके.
प्रिंस चौक निवासी पंकज आलोक साहू ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं पलायन जैसी समस्या को दूर करने वाला सांसद होना चाहिए. साथ ही क्षेत्र में रोजगार के साधन पैदा करने का काम करे. एनके महतो ने कहा कि सांसद ऐसा हो, जो शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दे. साथ ही क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को दूर करे.