चुनाव की तैयारी एवं सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

रविकांत साहू, सिमडेगा लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में समारहणालय सभागार में सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान पदाधिकारियों को कलस्टर तक पहुंचाने तथा विधानसभा क्षेत्रवार रूट चार्ट एवं मतदान सामग्री उठाव केंद्र से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा विडियो कांफ्रेंस में प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 10:29 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में समारहणालय सभागार में सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान पदाधिकारियों को कलस्टर तक पहुंचाने तथा विधानसभा क्षेत्रवार रूट चार्ट एवं मतदान सामग्री उठाव केंद्र से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा विडियो कांफ्रेंस में प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी से जिला में वारंटी पर की गयी कार्रवाई की जानकारी ली गयी. जिला में सीआरपीसी के तहत 332 लोग चिन्हित किये गये हैं. थाना प्रभारी को मतदान दल के साथ सुरक्षा बल की तैनाती से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

उपायुक्त ने महिला मतदान केंद्रों पर माईक्रो ऑब्जर्बर की प्रतिनियुक्ति करने के साथ ही विडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि इस जिला अंतर्गत औसत एक हजार के करीब महिला मतदानकर्मी मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किये जा रहे हैं. सुरक्षा की पूर्ण जवाबदेही पुलिस सुरक्षा बल की होगी. सभी महिला मतदानकर्मी को रात्रि विश्राम कलस्टर पर ही करायी जायेगी. जिला में कुल 82 सेक्टर एवं 82 कलस्टर गठित हैं. जहां पर सेक्टर दंडाधिकारी मतदान दल के साथ प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

सभी सेक्टर दंडाधिकारी के वाहनों में जीपीएस सिस्टम से लैस होगा. उसके जरिए संबद्ध सभी मतदान दल के ईवीएम ट्रेक किये जायेंगे. मतदान दल ईवीएम के साथ किसी निजी मकान अथवा पुलिस थाने में नहीं रूकेंगे. एसपी संजीव कुमार ने सभी मतदान दल एवं सेक्टर दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि सुरक्षा के दृटिकोण से सभी मतदान दल एवं सेक्टर दंडाधिकारी पैदल कलस्टर से मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे एवं वापस आयेंगे.

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, एएसपी, एसडीपीओ, डीएसपी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सेक्टर पदाधिकारी के अलावे अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version