22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए : उपायुक्त

रविकांत साहू, सिमडेगा लोकसभा चुनाव निर्वाचन संबधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में समाहरणालय में किया गया. उपायुक्त ने सूक्ष्म स्तर से चुनावी तैयारी करने का निर्देश दिया. तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. चुनाव डिस्पैच सेंटर में सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी हो इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क रहे. सभी […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

लोकसभा चुनाव निर्वाचन संबधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में समाहरणालय में किया गया. उपायुक्त ने सूक्ष्म स्तर से चुनावी तैयारी करने का निर्देश दिया. तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. चुनाव डिस्पैच सेंटर में सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी हो इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क रहे. सभी पदाधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें.

डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मियों के लिए प्राथमिक व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि डिस्पैच सेंटर के कार्यों को सरल बनाने हेतु विभिन्न काउंटर बनाएं. जिससे मतदानकर्मी आवश्यक जानकारी काउंटर द्वारा प्राप्त कर सके. डिस्पैच सेंटर में साइनेज बोर्ड की व्यवस्था हो जिससे मतदान कर्मी आसानी से काउंटर तक पहुंच सके.

उपायुक्त ने डीस्पैच सेंटर पर सभी सेक्टर ऑफिसर को उपस्थित रहने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष की भुमिका सबसे महत्वपूर्ण है. मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर से प्रतिनियुक्त मतदान कलस्टर तक जाने हेतु वाहन की व्यवस्था का निर्देश वाहन कोषांग को दिया गया. सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी अपने कोषांग के कर्मियों के साथ तथा सभी एआरओ बीडीओ के साथ अपने स्तर से बैठक कर लोकसभा आम चुनाव से संबधित निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करें.

एसपी ने कहा कि सेक्टर रूट की तैयारी हो चुकी है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. बैठक में मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त, सहायक निर्वाची पदाधिकारी 70 सिमडेगा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी 71 कोलेबिरा, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के अलावे अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें