कोनमेंजरा में अखंड कीर्तन व यज्ञ 29 से
सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के कोनमेंजरा स्थित बाजारटांड़ में हिंदू रक्षा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ललन प्रसाद ने की. बैठक में 29 अप्रैल से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन एवं यज्ञ के आयोजन का निर्णय लिया गया. बताया गया कि 29 अप्रैल को सुबह कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी.प्रभात […]
सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के कोनमेंजरा स्थित बाजारटांड़ में हिंदू रक्षा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ललन प्रसाद ने की. बैठक में 29 अप्रैल से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन एवं यज्ञ के आयोजन का निर्णय लिया गया. बताया गया कि 29 अप्रैल को सुबह कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी.
11 बजे से यज्ञ आरंभ होगा. यज्ञ के बाद अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत की जायेगी. 30 अप्रैल को अखंड हरिकीर्तन के समापन के बाद प्रवचन एवं भंडारा का आयोजन होगा. बैठक में मुख्य रूप से रमेश प्रसाद, रामविलास बड़ाइक, शिवचरण राम, प्रदीप जायसवाल, संजय जायसवाल, लालचंद्र राम, कृष्णा सिंह, देवनारायण महतो, डोक्षन महतो, जगन मांझी, नरेंद्र बड़ाइक, गुलाब महतो, पिंटू राम, जीतराम महतो, सुरेश केवट, मचखलन लोहरा, सितम लोहरा व गोवर्धन महतो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.