20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 साल में गरीबों का विकास नहीं किया आज गरीबों के न्याय की बातें कर रही है कांग्रेस : रघुवर दास

रविकांत साहू, सिमडेगा कांग्रेस पार्टी ने 60 साल में गरीबों का विकास नहीं किया और आज गरीबों के न्याय की बातें कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से आदिवासियों को ठग कर वोट लेने का काम किया. देश में राष्ट्रविरोधी शक्तियां व विपक्षी देश व राज्य गांव का विकास नहीं चाहती. उक्त बातें केरसई […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

कांग्रेस पार्टी ने 60 साल में गरीबों का विकास नहीं किया और आज गरीबों के न्याय की बातें कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से आदिवासियों को ठग कर वोट लेने का काम किया. देश में राष्ट्रविरोधी शक्तियां व विपक्षी देश व राज्य गांव का विकास नहीं चाहती. उक्त बातें केरसई में आयोजित भाजपा के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. श्री दास ने कहा कि 60 साल पहले गरीबी हटाने के नाम पर कांग्रेस पार्टी ने लोगों से वोट लेकर सरकार बनाया. 60 साल तक राज किया क्यों नहीं गरीबी मिटी.

उन्‍होंने कहा कि 60 साल किसी भी सरकार के काम करने के लिए बहुत है. 60 साल कांग्रेस पार्टी ने घोटाले करने गरीबों की योजनाओं को लूटने का काम किया. जिले के विकास के लिए मोदी सरकार ने 28 करोड़ एवं राज्य सरकार ने 50 करोड़ की राशि मुहैया करायी है. 60 साल पहले से वोट की राजनीति के लिए आदिवासियों को बरगलाने का काम कर रही है.

उन्‍होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के लोग विकास की बातें नहीं कर आदिवासियों को डरा धमका रहे हैं कि भाजपा सत्ता में आई तो आदिवासियों की जमीन लूट लेगी. किंतु इस साढ़े चार साल में कांग्रेस बताए कि किस आदिवासी की जमीन छीनी गयी है. दुष्प्रचार कर वोट हासिल करना कांग्रेस की नियति बन गयी है. कांग्रेस पार्टी ने एक निर्दलीय विधायक को झारखंड का मुख्यमंत्री बना कर साढ़े चार सौ करोड़ लूटने का काम किया.

श्री दास ने कहा कि हम गरीबों को घर बनाने के लिए पैसा दे रहे हैं तो जमीन लूटने की बातें कहां से आ गयी. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुष्प्रचार करने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले करें. कांग्रेस नहीं चाहते कि आदिवासियों का विकास हो. श्री दास ने कहा कि राष्ट्र विरोधी शक्तियां नहीं चाहती कि देश आगे बढ़े. देश की तरक्की ना हो. देश पीछे रहे. गरीबी दूर न हो.

उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 10 साल तक प्रत्येक किसानों को अधिकतम 31000 रुपये उनके खाते में दिया जायेगा. 22 लाख 76 हजार किसानों के खाते में रुपया अभी पहुंचेगा. श्री दास ने कहा कि 800 करोड़ की लागत से गांव में भी अब शहरों की तरह फेवर ब्लॉक रोड बनेगी. योजना स्वीकृत हो गयी है. गांव में भी चकाचौंध रोशनी होगी. 32000 गांव में स्ट्रीट लाइट लगाये जाएंगे. प्रत्येक गांव में 200 स्ट्रीट लाइट 24 मई से लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें