12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : पहले जहां बुलेट का जोर था आज वहां इवीएम का शोर है

– बूथों पर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, वृद्ध असहाय की सीआरपीएफ के जवानों ने सहायता की रविकांत साहू, सिमडेगा सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के नक्सली क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबर्दस्‍त उत्साह देखने को मिला. नक्सली क्षेत्र तामड़ा, भेलवाडीह, कुरुशकेला, सरलोंगा में पहले बुलेट का जोर था, लेकिन आज वहां इवीएम का शोर […]

– बूथों पर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, वृद्ध असहाय की सीआरपीएफ के जवानों ने सहायता की

रविकांत साहू, सिमडेगा

सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के नक्सली क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबर्दस्‍त उत्साह देखने को मिला. नक्सली क्षेत्र तामड़ा, भेलवाडीह, कुरुशकेला, सरलोंगा में पहले बुलेट का जोर था, लेकिन आज वहां इवीएम का शोर है. उग्रवादी क्षेत्र में आज सुबह से ही मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में आने वाले तामडा, भेलवाडीह, सरलोंगा, जबकाकोना व अन्य बूथों पर सुबह से मतदाताओं की भीड़ देखी गयी.

मतदान केंद्रों में 7 बजे से मतदान शुरू होना था. किंतु मतदाताओं को 6 बजे से ही लाइन में खड़े देखा गया. इस बार मतदान को लेकर खास कर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. महिलाएं सभी काम छोड़कर सुबह से ही वोटिंग करने के लिए अपने संबंधित मतदान केंद्रों में जाकर सुबह 6 बजे से ही लाइन में खड़ी हो गयीं. इसका एक वजह चिलचिलाती धूप भी माना जा रहा है.

महिला मतदाताओं ने सुबह में ही वोटिंग करने की ठान ली और सुबह से ही मतदान केंद्रों में अपनी बारी का इंतजार करने लगे. मतदान केंद्र पर पुरुष की अपेक्षा महिलाओं की अत्याधिक भीड़ देखी. महिलाओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. पहली बार वोट कर रहे हैं. युवा मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

सुरक्षा को लेकर तामडा, भेलवाडीह, सरलोंग, क्रुशकेला अन्य उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया था. कुरुषकेला जाने वाले रोड में चेक नाका भी सीआरपीएफ के जवानों ने बना रखा था. आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही थी. मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्यूआरटी के जवान भी गश्ती पर देखे गये.

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के तमाम मतदान केंद्रों पर 12 बजे के लगभग में ही 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो गया. सरलोंग और कुरुशकेला के एक बुथ की बात करें तो वहां पर 12 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हो चुका था. जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला नियंत्रण कक्ष सभी मतदान केंद्रों पर अधिकारी नजर रख रहे थे. बड़कागांव प्रखंड में फाइनल रिपोर्ट के आधार पर 65.01 फीसदी मतदान हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें