12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : भाजपा व कांग्रेस अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं जीत के दावे

रविकांत साहू, सिमडेगा खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में 6 मई को चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव संपन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में सन्नाटा पसरा है. भारतीय जनता पार्टी जहां जीत का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस पार्टी भी ऐतिहासिक जीत का दावा […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में 6 मई को चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव संपन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में सन्नाटा पसरा है. भारतीय जनता पार्टी जहां जीत का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस पार्टी भी ऐतिहासिक जीत का दावा कर रही है. चुनाव के दूसरे दिन आज इलाहाबाद बैंक के बगल में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में ताला लटका नजर आया. कोई भी कार्यकर्ता कार्यालय में आज नजर नहीं आए.

इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में भी लोगों की आवाजाही नहीं देखी गयी. कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा रहा. शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर आज भाजपा एवं कांग्रेस समर्थक अपनी-अपनी पार्टी के जीत के दावे करते नजर आये. चौक, पान दुकान, चाय दुकान में कहीं भाजपा तो कहीं कांग्रेस की जीत के दावे लोग करते नजर आये. आम लोग भी इस जोड़ घटाव में शमिल होते नजर आए.

सभी पार्टी के अपने अपने दावे व अपने तरीके भी थे. बहरहाल भाजपा के नेता दमखम से जीत के दावे नहीं कर रहे है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के नेता पूरे उत्साह के साथ ऐतिहासिक जीत के दावे कर रहे हैं. चुनाव के दिन भी कई मतदान केंद्रों पर भाजपा का एजेंट तक नहीं था. जबकि, कांग्रेस पार्टी के एजेंट सभी बूथों पर दमदार तरीके से उपस्थित थे.

क्‍या कहना है सिमडेगा विधायक का

सिमडेगा भाजपा विधायक विमला प्रधान ने कहा कि भाजपा की जीत पक्की है. इस बार वोटरों का रुझान भाजपा के पक्ष में देखा गया. इस प्रकार का रूझान पाटी के पक्ष में कभी नहीं देखा गया था. परंपरागत वोटर जमकर निकले एवं भाजपा के पक्ष में वोट किये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर भाजपा समर्थक वोटरों को कतार में खड़े देखा गया. विमला प्रधान ने कहा कि उनकी पार्टी की जीत पक्की है किंतु 23 मई का इंतजार उन सबों को है.

क्‍या कहना है कोलेबिरा विधायक का

कोलेबिरा के कांग्रेस पार्टी के विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने ताल ठोक कर कहा कि खूंटी संसदीय क्षेत्र से इस बार कालीचरण मुंडा भारी मतों से विजयी होंगे. सिमडेगा, कोलेबिरा, तोरपा से विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में वोट किया है. खूंटी, तमाड़ सराईकेला खरसावां विधानसभा क्षेत्रों से भारी संख्या में वोट कांग्रेस पार्टी को मिले हैं. जयपाल मुंडा एवं एनइ होरो के बाद ऐतिहासिक जीत कांग्रेस पार्टी की ओर से कालीचरण मुंडा की होगी. कोंगाड़ी ने बताया कि सिमडेगा, कोलेबिरा सहित तमाम विधानसभा क्षेत्रों में जल जंगल जमीन की बनायी गयी कमेटी द्वारा जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया गया है. महागठबंधन का भी फायदा पार्टी को मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें