सिमडेगा मार्केट कांप्लेक्स स्थित मुस्कान साड़ी सेंटर में भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
सिमडेगा : सिमडेगा मार्केट कांप्लेक्स स्थित मुस्कान साड़ी सेंटर में बुधवार रात भीषण आग लग गयी, जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. घटना करीब 9.30 बजे रात की है. कुछ लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा, लेकिन जबतक लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते, देखते ही देखते आग पूरी दुकान […]
सिमडेगा : सिमडेगा मार्केट कांप्लेक्स स्थित मुस्कान साड़ी सेंटर में बुधवार रात भीषण आग लग गयी, जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. घटना करीब 9.30 बजे रात की है.
कुछ लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा, लेकिन जबतक लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते, देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैल गयी. दुकान में रखे कपड़े व फर्नीचर जलकर राख हो गये.
दुकानदार ने बताया आगजनी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर भेजी गयी. काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया गया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.