गर्मी से लोग परेशान शीतल पेय की बिक्री बढ़ी

सिमडेगा : सिमडेगा में तापमान बढ़ गया है. पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया. परिणाम स्वरूप गर्मी से लोग परेशान हैं. लू भी चलने लगी है. गर्मी व लू के प्रकोप के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. दाेपहर में लोग ज्यादातर घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. आवश्यक कार्य से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 1:44 AM

सिमडेगा : सिमडेगा में तापमान बढ़ गया है. पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया. परिणाम स्वरूप गर्मी से लोग परेशान हैं. लू भी चलने लगी है. गर्मी व लू के प्रकोप के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. दाेपहर में लोग ज्यादातर घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. आवश्यक कार्य से ही लोग बाहर निकल रहे हैं.

चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग छाता का इस्तेमाल कर रहे हैं या कपड़े से अपने चेहरे को ढक कर बाहर निकल रहे हैं. वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए लोग गन्ने का रस, लस्सी, सत्तु व आम का शरबत आदि का सहारा ले रहे हैं. लस्सी एवं जूस आदि के स्टॉल पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. इधर, अत्यधिक गर्मी के कारण पंखा व कूलर आदि की बिक्री भी बढ़ गयी है. वहीं शीतल पेय के स्टॉल पर भी कोल्ड ड्रिंक्स एवं आइसक्रीम खाने वालों की भीड़ देखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version