बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का भुगतान : उपायुक्त

रविकांत साहू, सिमडेगा समाहरणालय में उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में ई गवर्नेंस, जनसंपर्क, यू़आईडीएआई, एनआईसी, एमआईएस इंट्री, डेसबोर्ड, सोशल मीडिया, बल्क एसएमएस की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया है. उपायुक्त ने आधार आधारितबायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को सभी सरकारी कार्यालयों में लागू करने का निर्देश दिया. सभी पदाधिकारी, कार्यालय प्रधान को अपने अधिनस्थ कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 7:13 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

समाहरणालय में उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में ई गवर्नेंस, जनसंपर्क, यू़आईडीएआई, एनआईसी, एमआईएस इंट्री, डेसबोर्ड, सोशल मीडिया, बल्क एसएमएस की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया है. उपायुक्त ने आधार आधारितबायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को सभी सरकारी कार्यालयों में लागू करने का निर्देश दिया.

सभी पदाधिकारी, कार्यालय प्रधान को अपने अधिनस्थ कार्यालय के सभी कर्मियों का बायोमैट्रिक प्रणाली में निबंधन एवं उपस्थित दर्ज कराने का निर्देश दिया. बायोमैट्रिक में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही वेतन का भुगतान करने का निर्देश दिया गया. यू़आईडी पदाधिकारी सरोज कुमारी को सभी कार्यालयों में बायोमैट्रिक प्रणाली सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.

सीएससी मैनेजर को आवंटित अपने-अपने प्रखंडों में रूट चार्ट के अनुसार भ्रमण करने तथा प्रज्ञा केंद्रों में आने वाली तकनीकी समस्याओं का निराकरण करते हुए ग्रामीणों की सुविधा के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया. सरकार के द्वारा विभिन्न प्रमाण पत्रों को बनाने हेतु निर्धारित दर के अनुसार ही ग्रामीणों से राशि लेने का निर्देश दिया गया.

प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा अधिक राशि लेने पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही प्रमाण पत्रों से संबंधित निर्धारित दरों का पोस्टर सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को अपने केंद्र में लगाने का निर्देश दिया गया, ताकि ग्रामीणों को रेट चार्ट की जानकारी हो. उपायुक्त ने कहा कि जाति, आय, आवासीय व अन्य प्रमाण पत्रों को निर्गत समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही जिस प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कर्मचारी, सीआई के लोगीन में प्रमाण पर लंबित है. वहां पर ईडीएम को पत्रचार करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल पर सभी विभाग का रजिस्ट्रेशन शतप्रतिशत सुनिश्चित कराने तथा जेम पोर्टल के माध्यम से ही सरकारी उपकरण क्रय करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता आलोक कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी विशाल शर्मा, ईडीएम चंद्रशेखर कुमार, यू़आईडी पदाधिकारी सरोज कुमारी, सीएससी मैनेजर अघोरेश, योगेश मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version