कोंडकेरा गांव में नये चर्च का उद्घाटन

कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत शाहपुर पंचायत के कोंडेकेरा गांव में सोमवार को संत टेरेसा कैथोलिक चर्च का उद्घाटन किया गया. गुमला धर्म प्रांत के विकर जनरल फादर कैपरिन कुल्लू ने उद्घाटन किया. उन्होंने विशेष मिस्सा पूजा करायी. इसके बाद नये चर्च भवन के लिए विकर जनरल फादर कुल्लू ने आशीष दी. मौके पर फादर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 1:27 AM

कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत शाहपुर पंचायत के कोंडेकेरा गांव में सोमवार को संत टेरेसा कैथोलिक चर्च का उद्घाटन किया गया. गुमला धर्म प्रांत के विकर जनरल फादर कैपरिन कुल्लू ने उद्घाटन किया. उन्होंने विशेष मिस्सा पूजा करायी. इसके बाद नये चर्च भवन के लिए विकर जनरल फादर कुल्लू ने आशीष दी.

मौके पर फादर अनसेलम केरकेट्टा, फदर दिलीप तिर्की, फादर सुरजीत तिर्की, फादर सीप्रियन कुल्लू, विकर जनरल गुमला डायोसिस के सिस्टर प्रिस्का, शोभा, शशि, प्रचारक सुलेमान कुल्लू, विलियम सोरेंग, फिलीप कुल्लू, अनिल कुल्लू व अंजेलूस कुल्लू के अलावा काफी संख्या में मसीही समाज के लोग उपस्थित थे.
आरोपी गिरफ्तार
मोहम्मदगंज. कांड संख्या 36/18 के आरोपी विनय कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर की गयी है.

Next Article

Exit mobile version