16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान को सफल बनायें : उपायुक्त

रविकांत साहू, सिमडेगा स्थानीय नगर भवन में पेयजल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में माहवारी संबंधित गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो अभियान का मंगलवार को शुभारंभ किया गया. उद्धाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त विप्रा भाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल उपस्थित थे. […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

स्थानीय नगर भवन में पेयजल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में माहवारी संबंधित गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो अभियान का मंगलवार को शुभारंभ किया गया. उद्धाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त विप्रा भाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल उपस्थित थे.

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त विप्रा भाल ने कहा कि चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो कार्यक्रम सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. इसे हर हाल में सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विशेष रूप से महिलाओं को जागरूक किया जायेगा. यह कार्यक्रम स्वच्छता पर आधारित है. महिलाएं स्वच्छ रहेंगी तभी स्वस्थ्य रहेंगी.

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक माह तक चलेगा. इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के उदघाटन के बाद 29 मई को सभी प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्मुखीकरण के साथ माहवारी एक्शन प्लान पर चर्चा किया जायेगा. 30 मई से एक जून तक पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होगा. दो जून को स्वच्छता सभा, चार जून को दीदी एवं भैया समूह का गठन, पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस, छह जून को जागरूकता सभा सहित 27 जून तक कई कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगे.

यह कार्यक्रम 28 मई से 27 जून तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम का संचालन अनिता बा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी एजाज हुसैन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मो शहजाद परवेज, जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण के अलावा अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें