21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का पूरा लाभ उठायें किसान : विधायक

सिमडेगा : सदर प्रखंड के बीरू में सोलर चालित समरसेबल सिंचाई योजना का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कृषकों के लिए सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. उक्त योजनाओं का लाभ कृषकों को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कृषि के विकास के लिए […]

सिमडेगा : सदर प्रखंड के बीरू में सोलर चालित समरसेबल सिंचाई योजना का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कृषकों के लिए सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. उक्त योजनाओं का लाभ कृषकों को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कृषि के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है.

इसी के तहत किसानों को हर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. सोलर चालित समरसेबल सिंचाई योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. आत्मा के निदेशक कृष्ण बिहारी ने योजना की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि आकांक्षी जिला योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा 120 इकाई नकदी फसल योजना एवं 25 इकाई समेकित कृषि योजना का क्रियान्वयन आत्मा द्वारा किया जा रहा है.

इस योजना के तहत प्रत्येक इकाई में 10 एकड़ जमीन को सिंचित करना है. इस योजना के तहत दो तालाब, बोरिंग, दो एकड़ जमीन की घेराबंदी आदि का कार्य किया जाना है. उन्होंने कहा कि जरेड झारखंड संस्था के सहयोग से बोरवेल में सोलर चालित समरसेबल का अधिष्ठापन किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा 200 बोरवेल में समरसेबल लगाया जा रहा है, जिसे जुलाई माह तक पूरा कर लिया जायेगा. प्रत्येक बोरवेल से तीन से पांच एकड़ जमीन की सिंचाई की जा सकती है. अब तक 40 बोरवेल में समरसेबल लगाया जा चुका है.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आइटीडए के निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद समेत दुर्ग विजय सिंह देव, दीपक पुरी के अलावा विभिन्न गांव के किसान व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें