सिमडेगा : सदर प्रखंड के बीरू में सोलर चालित समरसेबल सिंचाई योजना का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कृषकों के लिए सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. उक्त योजनाओं का लाभ कृषकों को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कृषि के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है.
इसी के तहत किसानों को हर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. सोलर चालित समरसेबल सिंचाई योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. आत्मा के निदेशक कृष्ण बिहारी ने योजना की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि आकांक्षी जिला योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा 120 इकाई नकदी फसल योजना एवं 25 इकाई समेकित कृषि योजना का क्रियान्वयन आत्मा द्वारा किया जा रहा है.