अर्जुन की जीत पर बानो में विजय जुलूस

बानो : खूंटी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा की जीत पर बानो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ. जुलूस विभिन्न मार्गों से होता हुआ बिरसा चौक पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर जीत की बधाई दे रहे थे और भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 1:00 AM

बानो : खूंटी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा की जीत पर बानो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ. जुलूस विभिन्न मार्गों से होता हुआ बिरसा चौक पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर जीत की बधाई दे रहे थे और भाजपा के समर्थन मेें नारे भी लगाये.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, ओमप्रकाश साहू, रोहितकुमार सिंह, मुकेश कुमार, सुजन मुंडा, विकास साहू, प्रखंड अध्यक्ष अजीत टोपनो, रूपेश बड़ाइक, कुलेश सिंह, संजय मिश्रा, विश्वनाथ बड़ाइक, विकास मघौया, विजय सोनी, अटल सिंह, श्याम लाल, दीपक, संदीप साहू, अनूप सिंह, धीरज, ललिता देवी, कल्पना तमगड़िया के अलावा अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version