विकास कार्यों को धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी मुखिया पर है : उपायुक्त
रविकांत साहू, सिमडेगा उपायुक्त विप्रा भाल ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये हुए मुखियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में किये गये अच्छे कार्यों पर गर्व करें. सरकार आपको पैसा देना चाहती है. जिससे आप अपने क्षेत्र का विकास कर सकें. गांव-गांव और जन-जन का विकास सरकार की सर्वोपरि प्राथमिकता में […]
रविकांत साहू, सिमडेगा
उपायुक्त विप्रा भाल ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये हुए मुखियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में किये गये अच्छे कार्यों पर गर्व करें. सरकार आपको पैसा देना चाहती है. जिससे आप अपने क्षेत्र का विकास कर सकें. गांव-गांव और जन-जन का विकास सरकार की सर्वोपरि प्राथमिकता में शामिल है.
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाने में मुखियाओं की अहम भूमिका है. अपने दायित्व का भली-भांति निर्वहन करें. जिले के सभी मुखिया आज 14वें वित्त आयोग की योजनाओं के संबंध में आयोजित विशेष बैठक से उन्मुखीकरण कार्यशाला को लेकर एकत्रित हुए थे.
उपायुक्त ने कहा कि मुखिया सुदूर क्षेत्रों में सरकार के विस्तारित अंग के रूप में जन आकांक्षाओं को कार्य रूप में परिणत करने का माध्यम है. उपायुक्त ने मुखियाओं से कहा कि गांव और समाज में आपको सम्मान का दर्जा प्राप्त है. उपायुक्त ने उपस्थित सभी मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक को 14वें वित्त आयोग के तहत तीन महत्वपूर्ण योजना स्ट्रीट लाइट, फेबर ब्लॉक, सोलर संचालित पेयजल योजना से संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग की योजना महत्वपूर्ण योजना है. बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत राज पदाधिकारी एजाज हुसैन, सभी मुखिया, पंचायत सचिव, सभी प्रखंड समन्वयक के अलावा अन्य कर्मी भी उपस्थित थे.