15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य अधिकारी कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनायें : उपायुक्त

रविकांत साहू, सिमडेगा समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, भीमराव आंबेडकर आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन अभियान, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, भीमराव आंबेडकर आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन अभियान, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना, विद्युतीकरण कार्य, प्राकृतिक आपदा जैसी अन्य योजनाओं का जिला स्तरीय समीक्षा की गयी.

उपायुक्त ने सभी बीडीओ को शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास का लाभ सभी सक्षम परिवारों को दिलाने का आदेश दिया. लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत योजनाओं को ससमय धारातल पर उतारें. कार्यपालक अभियंता विद्युत को पूरे जिले में सुचारू रूप से बिजली व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता पीडब्लूडी को जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना के तहत किये जा रहे कार्यों को गुणवतापूर्वक ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया.

मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों का शतप्रतिशत आधार कार्ड बनाने तथा डीबीटी के माध्यम से मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कृषि आशीर्वाद योजना की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को हर वर्ष प्रति एकड़ खरीफ की फसल के लिए 5000 रुपये प्रति एकड़ राशि देगी. वहीं जिनकी जमीन एक एकड़ से कम है उन्हें भी न्यूनतम 5 हजार रुपये की राशि प्रतिवर्ष दी जायेगी.

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक संख्या में गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. ताकि जिले के गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सके. उपायुक्त ने कैंप आयोजित कर स्वास्थ्य अधिकारियों को गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा, अपर समाहर्ता, निदेशक आईटीडीए, डीएफओ, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ, बीपीओ, प्रखंड समन्वयक, मनरेगा कर्मी के अलावे अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें