डीसी ने की पेयजलापूर्ति योजना की समीक्षा

सिमडेगा : जिले में पेयजल आपूर्ति योजना को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में बैठक हुई. बैठक में जलपथ प्रमंडल द्वारा कार्य कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. इस क्रम में बानो, अघरमा, रामरेखाधाम ग्रामीण जलापूर्ति योजना, केरसई, बागडेगा, जलडेगा, पाकरटांड़ व बोलबा ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना, नलकूपों का साधारण मरम्मत कार्य, जलकूपों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 2:42 AM

सिमडेगा : जिले में पेयजल आपूर्ति योजना को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में बैठक हुई. बैठक में जलपथ प्रमंडल द्वारा कार्य कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी.

इस क्रम में बानो, अघरमा, रामरेखाधाम ग्रामीण जलापूर्ति योजना, केरसई, बागडेगा, जलडेगा, पाकरटांड़ व बोलबा ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना, नलकूपों का साधारण मरम्मत कार्य, जलकूपों के सड़े पाइप को बदलने का कार्य, बंद लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मरम्मत कार्य आदि की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त विप्रा भाल ने की. उपायुक्त ने कहा कि जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित कार्यों को समय पर धरातल पर उतारें. उनहोंने शंख नदी से शहरी क्षेत्रों में पेयजल जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त अन्नय मित्तल, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रवि राम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version