Loading election data...

5 महिलाओं की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों के साथ धरना पर बैठे नियेल तिर्की

सिमडेगा : सिमडेगा थाना क्षेत्र के गरजा में बन रहे एकल विद्यालय के जमीन विवाद में 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. इसके विरोध में पूर्व विधायक ग्रामीणों के साथ थाना के निकट धरना पर बैठ गये. इसे भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2019 2:02 PM

सिमडेगा : सिमडेगा थाना क्षेत्र के गरजा में बन रहे एकल विद्यालय के जमीन विवाद में 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. इसके विरोध में पूर्व विधायक ग्रामीणों के साथ थाना के निकट धरना पर बैठ गये.

इसे भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी, अमित शाह ने कोर ग्रुप के साथ की बैठक

गरजा में बन रहे एकल विद्यालय को लेकर ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन में ठन गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर एकल विद्यालय बनाया जा रहा है, वह उन लोगों की जमीन है. वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि जमीन सरकार की है.

शनिवार को पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की हुई थी. इसी क्रम में पुलिस ने 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें थाने ले आयी और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पांचों को रविवार को जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें : पुण्यतिथि पर देश ने भगवान बिरसा मुंडा को याद किया, गृह मंत्री अमित शाह ने कही यह बात

इस घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक नियेल तिर्की ग्रामीणों के साथ थाना के निकट धरना पर बैठ गये. नियेल का कहना है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी जमीन एकल विद्यालय निर्माण में जा रही है.

उन्होंने कहा कि जमीन मालिकों ने इसका विरोध किया, तो पुलिस प्रशासन ने दमनकारी नीति अपनाते हुए 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह कहीं से उचित नहीं है. पुलिस प्रशासन और सरकार आदिवासियों की जमीन छीन रही है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. तिर्की ने कहा कि गिरफ्तारी के विरोध में धरना दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version