मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा
विद्यालय भवन निर्माण के विरोध में ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी सिमडेगा : प्रखंड के गरजा में एकलव्य आवासीय विद्यालय निर्माण के विरोध में आयोजित धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. सभी ग्रामीण सोमवार को भी दिन भर धरना पर बैठे रहे. सभी ग्रामीण अपनी मांग को लेकर डटे हैं. इस मौके पर […]
विद्यालय भवन निर्माण के विरोध में ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी
सिमडेगा : प्रखंड के गरजा में एकलव्य आवासीय विद्यालय निर्माण के विरोध में आयोजित धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. सभी ग्रामीण सोमवार को भी दिन भर धरना पर बैठे रहे. सभी ग्रामीण अपनी मांग को लेकर डटे हैं. इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. ग्रामीणों की मांगें जायज है. प्रशासन इन पर अत्याचार कर रही है. जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की रैयती जमीन पर एकलव्य विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है.
ग्रामीणों के पास कागजात मौजूद है. किंतु प्रशासन इसको मानने को तैयार नहीं है. श्री तिर्की ने कहा कि उपायुक्त को आवेदन देकर उक्त जमीन की जांच कराने की मांग की गयी थी. साथ ही 10 जून को उपायुक्त से मिलने का समय भी मांगा गया था. किंतु इससे पूर्व ही प्रशासन ने दमनकारी नीति अपनाते हुए अपना अधिकार मांग रही पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रशासन को थोड़ा इंतजार करना चाहिए तथा जांच-परख कर ही निर्माण कार्य शुरू कराना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है. इऐ लेकर आंदोलन जारी रहेगा. वह इस मामले को काफी आगे तक ले जायेंगे. मौके पर जिला अध्यक्ष अनूप केसरी, रणधीर रंजन, पतरस एक्का सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
उपायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल : धरना पर बैठे आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पूर्व विधायक नियेल तिर्की के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला. इस क्रम में उपायुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया. उपायुक्त ने ग्रामीणों की बातें सुनने के बाद कहा इस मामले की वह जांच करायेगी.