सिमडेगा में तेज आंधी और बारिश ने मचायी तबाही, छप्पर उड़े व पोल िगरे

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र में लगभग 4:15 बजे के बाद आयी तेज आंधी के साथ बारिश ने शहर में भारी तबाही मचायी़ तेज आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली के पाेल व तार टूट गये. शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार में झा होटल के सामने मुख्य पथ पर पीपल के पेड़ की मोटी डाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 1:46 AM

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र में लगभग 4:15 बजे के बाद आयी तेज आंधी के साथ बारिश ने शहर में भारी तबाही मचायी़ तेज आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली के पाेल व तार टूट गये. शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार में झा होटल के सामने मुख्य पथ पर पीपल के पेड़ की मोटी डाली गिर गयी. जिस कारण आवागमन कुछ समय के लिए बाधित रहा. नीचे बाजार में ही मंदिर रोड पर दो विद्युत पोल टूट कर पूरी तरह से गिर गया.

एसबीआइ रोड पर अग्रसेन चौक के पास पेड़ की डाली गिरने से एसबीआइ रोड की तरफ आवागमन अवरुद्ध हो गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर लगे शेड तेज आंधी के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

तेज आंधी ने डीसी आवास की चहारदीवारी को भी नहीं बख्शा. पुराना शामटोली रोड की ओर जाने वाले पथ पर स्थित डीसी आवास की चाहरदीवारी तेज आंधी में पेड़ की डाली गिरने के कारण ध्वस्त हो गयी. ब्रिलियेंट हाइ स्कूल की ओर से लगनेवाले डीसी आवास की चाहरदीवारी दो जगहों से ध्वस्त हो गयी. पुराना शामटोली रोड पर संदीप कुल्लू के कार पर पेड़ की डाली गिर जाने से कार क्षतिग्रस्त होगाी.

अंदर बैठे लोग बाल-बाल बच गये. श्याम पथ पर संजीत सोनी के घर का छत पूरी तरह से उड़ गया. अब पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. महावीर चौक पर पीपल के पेड़ की डाली गिरने से आवागमन कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया. शहरी क्षेत्र के मुख्य पथ पर जहां-तहां पेड़ की डाली गिरने से रोड जाम का सिलसिला लगातार जारी रहा.

कई जगहों पर तार के ऊपर पेड़ गिर जाने से तार टूट गये वहीं पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. तेज बारिश की वजह से जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं तेज आंधी के कारण भारी तबाही भी झेलनी पड़ी. जगह-जगह पर तार-पोल टूट जाने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version