सिमडेगा : बच्ची का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म
सिमडेगा : कुरडेग प्रखंड के खिंडा पंचायत के कुसियार पानी गांव में शादी में आयी एक 11 साल को लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया. बुधवार सुबह तीन बजे कुसियार पानी गांव के ही सोधन मांझी (22) व उमेश मांझी (21) ने लड़की के मुंह में कपड़ा बांध दिया. फिर उसे जबरन बाइक पर […]
सिमडेगा : कुरडेग प्रखंड के खिंडा पंचायत के कुसियार पानी गांव में शादी में आयी एक 11 साल को लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया.
बुधवार सुबह तीन बजे कुसियार पानी गांव के ही सोधन मांझी (22) व उमेश मांझी (21) ने लड़की के मुंह में कपड़ा बांध दिया. फिर उसे जबरन बाइक पर बैठा कर झारेन जंगल में ले गये और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस क्रम में लड़की बेहोश हो गयी. घटना के बाद दोनों युवकों ने लड़की को गांव के करीब छोड़ दिया और फरार हो गये.
परिजनों ने लड़की को अचेत अवस्था में पाया. होश आने पर लड़की ने घटना की जानकारी दी. लड़की पांचवीं क्लास की छात्रा है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पीड़िता के घर पहुंचे. परिजनों ने लिखित रूप से कार्रवाई करने का आवेदन दिया. थाना में मामला दर्ज कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.